महंगा फोन खरीदने के बाद भी हो रहा है हैंग? तुरंत अपनाएं ये 4 तरीके, बहुत कम ही लोगों को होता है पता!

महंगे से महंगा फोन भी कई बार हैंग होने लग जाता है. ज्यादातर ये समस्या एंड्रॉयड यूजर्स के साथ होती है.

ऐसे में हम यहां आपको कुछ सेटिंगस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बदलाव करने पर ये समस्या दूर हो जाएगी.

सबसे पहले तरीके के बारे में बात करें तो आपको पहले Location पर जाना होगा.

इसके बाद यहां Improve Accuracy का ऑप्शन दिखाई देगा.

इससे आपको Wi-Fi Scanning और Bluetooth Scanning के ऑप्शन को बंद कर देना होगा.

ससे प्रोसेसर बैकग्राउंड में ज्यादा टास्क नहीं करेगा.

आपको Clear Cache के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से फोन के जंक फाइल्स डिलीट हो जाएंगे.

फिर फोन को ऑन और ऑफ कर लेना है. इससे भी पहले के सारे जंक फालइल्स डिलीट हो जाएंगे

आपको अपने फोन में Phone Master नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा जिससे फोन क्लिन होता है