इस भविष्यवाणी के सच होते ही 20 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल!
अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंक सिटी ग्रुप के सिटी रिसर्च की ओर से एक ऐसी भविष्यवाणी की है. जिसके पूरे होने की दुआ दुनिया का हरेक शख्स करेगा.
रिसर्च ने अगले दो सालों के लिए कच्चे तेल की जो भविष्यवाणी की है उससे दुनिया को बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है, खासकर भारत में.
ऐसा होने पर भारत में पेट्रोल के दाम में 20 रुपए तक की कटौती हो सकती है. इसका मतलब है कि साल 2025 में पेट्रोल के दाम 75 रुपए या उससे भी कम हो सकते हैं.
मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. लाल सागर में जिस तरह का कोहराम मचा हुआ है. क्रूड ऑयल के दाम में इजाफे की आशंका बनी हुई है.
सिटी रिसर्च की भविष्यवाणी ने सभी का अपनी ओर ध्यान खींच लिया है.
सिटी रिसर्च ने अपने एक नोट में कहा कि इस साल यानी 2024 में खाड़ी देशों के तेल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें औसतन 74 डॉलर प्रति बैरल होने की उम्मीद है.
खास बात तो ये है कि बैंक के रिसर्चर्स ने 2025 के लिए अपने ब्रेंट पूर्वानुमान को 10 डॉलर प्रति बैरल तक कम कर दिया है, और अब अगले साल अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क औसतन 60 डॉलर प्रति बैरल देख रहे हैं.
ओपेक सप्लाई मैनेज्मेंट के कारण इस साल ब्रेंट की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहने की संभावना है.
हालांकि एनालिस्टों ने चेतावनी दी है कि लाल सागर और ओमान की खाड़ी में बढ़ते तनाव से शॉट टर्म में तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है.