हैकर्स और साइबर फ्रॉड्स लोगों को फंसाने के लिए कई तरीकों के जाल बिछाते हैं.
पिछले कुछ वक्त में लोग अनजान लिंक्स को लेकर सचेत हो गए हैं. खासकर मैसेज और ईमेल्स में आने वाले लिंक्स को लेकर
अब हैकर्स ने इन लिंक तक यूजर्स को खींचने के लिए नया पैंतरा अपनाया है.
रिपोर्ट की मानें, तो X और Meta के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर हैकर्स कमेंट में इन संदिग्ध लिंक्स को एम्बेड कर रहे हैं.
ये लिंक्स इतने खतरनाक हैं कि एक क्लिक से किसी यूजर के डिवाइस का फुल एक्सेस हैकर्स को मिल सकता है.
कई बार यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट्स सेक्शन को भी स्क्रॉल करते हैं. ऐसे में अगर आप गलती से भी इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं
इस तरह की लिंक्स पर क्लिक करने की वजह से सिर्फ आपका डिवाइस कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा
बल्कि आपका पर्सनल डेटा और सीक्रेट्स भी हैकर्स के पास होंगे.
ऐसे एक X अकाउंट को संदिग्ध लिंक को प्रमोट करते हुए देखा गया है.
इन साइबर क्रिमिनल्स के शेयर किए गए URLs जेनविन वेबसाइट्स के URL की नकल होती हैं. इसलिए यूजर्स इन्हें सही समझ बैठते हैं.