दिल्ली में अब मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में आज यानी मंगलवार (18 मार्च) को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू होने जा रही है. 

18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे. 

इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन जाएगा. बता दें कि अब पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है. 

खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और 5 परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे जिससे वे योजना का लाभ उठा सकें.

एबी-पीएमजेएवाई भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमजोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुंचा रही है.

इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका. 

आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको योजनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर 'Am I Eligible' पर क्लिक करें. 

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड दर्ज करें, उसके बाद जो OTP आए उससे लॉगिन कर लें. 

अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत या आशा कार्यकर्ता या अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी मदद ले सकते हैं. 

अगर आप एलिजिबल हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.