दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें Holiday लिस्ट

आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं.

आपको भी बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाने हैं तो जान लें कि दिसंबर में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे.

1 दिसंबर को उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.

3, 10, 17, 24, 31 दिसंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 9 और 23 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे. 12 दिसंबर को लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.

13 दिसंबर को लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे. 14 दिसंबर को लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.

18 दिसंबर को यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे. 19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

27 दिसंबर क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा. 30 दिसंबर यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.