दो महीनों में सोने की कीमत में लगभग 2400 रुपये की गिरावट हुई है
आज सोने की कीमतें 58139 रुपये पर आ गई हैं
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले गोल्ड की कीमतों 2500 की गिरावट और आ सकती है
वहीं मौजूदा समय में सोने की कीमत 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुकी है
गोल्ड की कीमत में दिवाली तक गिरावट का कारण डॉलर इंडेक्स में और तेजी होने की संभावना है
31 अक्टूबर से 1 नवंबर में अमेरिकी फेड रिजर्व की मीटिंग में एफओएमसी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकती है
इसका असर डॉलर इंडेक्स पर देखने को मिल सकता है
डॉलर इंडेक्स 110 के स्तर पर पहुंचने पर धनतेरस तक गोल्ड के दाम 2500 रुपये कम हो सकते हैं
गोल्ड के दाम गिरकर 55,500 रुपये पर आ सकते
ऐसे में दीपावली पर सोना खदीदने वालों की चांदी हो सकती है