Air India Menu: दुर्गा पूजा पर एयर इंडिया परोसेगी बंगाली पकवान, कब और किन फ्लाइट्स में मिलेगा बंगाल का स्वाद-जानें

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के दौरान अपनी कुछ फ्लाइट के पैसेंजर्स के लिए खास एलान किया है.

एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जाने वाली अपनी फ्लाइट्स में एयर ट्रैवलर्स को खास बंगाली पकवान परोसने की घोषणा कर दी है.

एयरलाइन ने सोमवार 16 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी.

एयर इंडिया की फ्लाइट्स में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली डिश परोसी जाएंगी.

मेहमानों को एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचोरी जैसे बंगाली पकवान परोसे जाएंगे.

बंगाल की मशहूर और पॉपुलर बंगाली मिठाइयां भी इस थाली का हिस्सा होंगी.

इस बीच अकासा एयर ने अपनी फ्लाइट्स में पूरे अक्टूबर महीने में यात्रियों को दशहरा के मौके पर खास भोजन परोसने की बात कही है.

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है और नवरात्रि के आखिरी तीन दिनों सप्तमी-अष्टमी और नवमी के दिन बंगाल में खास तौर पर दुर्गा पूजा के पंडाल में भक्तों की भीड़ जुटती है.

IRCTC ने भी नवरात्रि के दौरान भारतीय ट्रेनों में सात्विक भोजन की व्यवस्था करने का एलान किया था