BJP के 12 सांसद बने विधायक, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कई सांसदों को उतारा था.
इनमें से जीते हुए सांसदों में से 12 ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये अब विधायक होंगे.
इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल किरोड़ी लाल मीणा, राकेश सिंह और रीति पाठक शामिल हैं.
इसके अलावा उदय प्रताप सिंह, दिया कुमारी राज्यवर्धन सिंह राठौर गोमती साई और अरुण साव ने भी इस्तीफा दिया है.
ये नेता विधायक बन गए हैं और उनका वेतन भी बदल जाएगा. इनके वेतन में कटौती होगी.
सांसदों को एक लाख की बेसिक सैलरी के अलावा सत्र के दौरान दो हजार रुपये प्रति दिन मिलते थे.
इसके अलावा सांसदों को 70 हजार रुपये का निर्वाचन भत्ता और ऑफिस के लिए 60 हजार रुपये मिलते थे.
सैलरी की बात करें तो एमपी में CM की सैलरी दो लाख कैबिनेट मंत्रियों की 1.70 लाख और राज्यमंत्रियों की 1.45 लाख रुपये है
इसी तरह छ्त्तीसगढ़ में सीएम को 1.32 लाख, कैबिनेट मत्रियों को 1.17 लाख और राज्य मंत्रियों को 1.07 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन सांसदों को राज्यों में मंत्री पद दिए जा सकते हैं.