दुनिया के इन 10 देशों में नहीं वसूला जाता है एक भी रुपया टैक्स

मोनाको यह यूरोप का सहसे छोटा देश है. इसके बावजूद भी यहां की जनता से टैक्स की वसूली नहीं की जाती है.

यूएई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पब्लिक से किसी भी तरह का कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है. 

बहरीन टैक्स फ्री देशों में बहरीन का नाम भी शामिल है. इस देश में जनता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है.

कुवैत कुवैत में भी लोगों को किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत टैक्स नहीं देना पड़ता है.

सऊदी अरब सऊदी अरब की जनता भी टैक्स के टेंशन से पूरी तरह मुक्त है. यहां के लोगों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के तौर पर नहीं देना पड़ता.

बहामास द बहामास पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाता है. यह देश वेस्टर्न हेमिस्फियर में पड़ता है. यहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.

ओमान ओमान का नाम खाड़ी देशों में शामिल है. ओमान के नागरिक को इनकम टैक्स के नाम पर एक भी रुपया सरकार को नहीं देना पड़ता है.

कतर ओमान और कुवैत की तरह कतर में भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है. यह देश बेशक छोटा है लेकिन यहां के लोग काफी अमीर हैं.

केमैन आइलैंड्स यह देश उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के कैरेबियन क्षेत्र में पड़ता है. यहां लोग छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं. इस देश के नागरिक को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.

ब्रुनेई दुनिया का साउथ इस्ट में पड़ने वाला तेल के भंडार वाले ब्रुनेई में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.