क्या Fastag को दूसरे व्हीकल पर कर सकते हैं ट्रांसफर, ऐसें करें KYC कंप्लीट 

Fastag KYC की डेडलाइन पहले से 29 फरवरी सेट है. 

इसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वालों के FASTag को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में बहुत से व्हीकल मालिकों के ढेरों सवाल हैं. 

आज उनमें से एक सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं. क्या आप Fastag को ट्रांसफर कर सकते हैं?  

इस सवाल को लेकर जब हमने चेक किया, तो FASTagOfficial के अकाउंट ने बताया कि Fastag को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.  

@fastagofficial हैंडल ने बताया कि FASTag आपके व्हीकल के साथ लिंक होता है और इसे किसी दूसरे व्हीकल के साथ ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. 

FASTag KYC की डेडलाइन 29 फरवरी सेट की है, उसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वाले पुराने फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा.  

अगर आपने अभी तक KYC कंप्लीट नहीं की हैं, तो आपका Fastag Toll Tax पर काम नहीं करेगा. 

FASTag KYC कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले चेक करें कि आपका FASTag किस बैंक का है. 

इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन उस बैंक से संपर्क करें. इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.