Aadhaar नंबर से हैक हो सकता है आपका बैंक अकाउंट? ऐसे करें आधार को लॉक
आज के समय में अधिकतर वित्तीय कार्य आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं. आधार कार्ड के बिना कई सार्वजनिक और निजी संस्थानों में आप काम नहीं कर सकते
ऐसे में लोगों को अक्सर ये डर सताता है कि अगर किसी को उनका आधार नंबर पता है, तो वे इससे जुड़े सभी ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच सकते हैं
तो चलिए जानते है आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका
लोगों को डर रहता है कि कहीं किसी को आधार कार्ड का नंबर बता दें तो कहीं उसके जरिए आपका अकाउंट हैक ना हो जाए
इंडसइंड बैंक के अनिल राव ने बताया कि ''अगर किसी को आपका का आधार नंबर पता भी हो, तो भी आपके बैंक खाते तक पहुंच पाना किसी के लिए संभव नहीं है
आधार कार्ड लॉक करने के लिए आपके पास 16 अंकों का VID नंबर होना चाहिए VID मिलने के बाद निवासी यूआईडीएआई की वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock) पर जाएं
My Aadhaar टैब के में Aadhaar Lock और Unlock पर क्लिक करें
UID Lock Radio Button बटन का चयन करें
अब अपना यूआईडी नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करें और सुरक्षा कोड दर्ज करें
सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. उसके बाद मोबाइल पर मिले OTP को सबमिट करें. आपका यूआईडी सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा