होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.

BY- Shalini 

नेचुरल लाइट का इस्तेमाल करें नेचुरल लाइट्स में फोटोज बहुत अच्छी आती हैं, सूरज की रोशनी में फोटोज क्लिक करें. बैकलाइट से बचें ताकि फेस पर अच्छी लाइट आए.

BY- Shalini

Burst मोड आएगा काम फोन में मिलने वाला ये बर्स्ट मोड होली की तस्वीरें लेने के लिए काफी मददगार साबित होगा.  ऐसे में आप रंग गुलाल खेलते हुए एक्शन में कई शानदार तस्वीरें निकाल पाएंगे.

BY- Shalini 

सही स्मार्टफोन का करें इस्तेमाल अच्छी फोटोज के लिए सबसे जरुरी है सही फोन का इस्तेमाल करना, आजकल के फोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सुंदर तस्वीरें निकाल सकती हैं.

By - Shalini 

एडिटिंग का करें यूज आजकल कई ऐसे एडिटिंग ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप अपनी फोटोज के कलर्स, ब्राइटनेस और सैचुरेशन को सही कर सकते हैं.

BY- Shalini 

लेंस को रखें साफ होली पर लेंस साफ रखने का खास ध्यान रखें क्योंकि इस पर पानी या रंग पड़ने से आपकी तस्वीर खराब हो सकती है. हर बार फोटो लेने पहले फोन को सॉफ्ट कपड़े से साफ कर लें.

By - Shalini 

स्लो मोशन विडियो बनाएं अगर आपको विडियो शूट करनी है तो आप स्लो मोशन मोड का इस्तेमाल करके रंगों को स्लो मोशन में उड़ाते हुए दिखा सकते हैं.

BY- Shalini

सही कलर्स का चयन करें लाल,गुलाबी जैसे रंगों का इस्तेमाल करें ये बैकग्राउंड के लिए बहुत अच्छा लगता है. साथ ही सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने इसमें फोटोज बहुत सुंदर आती है.

By - Shalini 

इसके साथ ही अपने फोन को पानी से भी बचा कर रखें और आपके फोन में रंग ना चला जाए इसका भी पूरा ध्यान रखें, और यदि आपका फोन वॉटर प्रूफ नहीं है तो फोन को पॉलिथिन के अंदर रखें.

By - Shalini