पॉपुलर चैटिंग वेबसाइट Omegle इस वजह से हुई बंद, अब यहां से कर सकते हैं बातचीत

अगर आप एक युवा हैं तो आपने Omegle वेबसाइट के बारे में जरूर सुना होगा.

हालांकि अब इस वेबसाइट को बंद कर दिया गया है.

वेबसाइट के मालिक लीफ़ के-ब्रूक्स ने बताया कि उन्होंने omegle को 14 साल बाद बंद कर दिया है.

लीफ़ के-ब्रूक्स ने बताया कि उन्होंने वेबसाइट को इसलिए बंद किया क्योकि ओमेगल को संचालित करने और इसके दुरुपयोग से लड़ने का तनाव और खर्च - बहुत अधिक हो रहा था.

Omegle को 2009 में लॉन्च किया गया था.

ये वेबसाइट इसलिए फेमस थी क्योकि ये बिना किसी रजिस्ट्रेशन के दुनियाभर के लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देती थी.

यूजर्स बिना किसी जानकारी को डाले एक-दूसरे से घंटो बातचीत कर पाते थे.

हालांकि समय के साथ इस प्लेटफॉम का दुरूपयोग बढ़ गया और यहां न्यूडिटी को बढ़ावा मिलने लगा

अब अंत में वेबसाइट के मालिक, लीफ़ के-ब्रूक्स ने इसे बंद कर दिया है.