मौजूदा दौर में इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन चुका है
ईमेल से लेकर वीडियो काल तक और बिल जमा कराने से लेकर किसी भी तरह की सूचना के लिए इंटरनेट का उपयोग हो रहा है
दुनिया के अलग-अलग देश में इंटरनेट की कीमत भी अलग-अलग है
वहीं इंटरनेट की कीमतें किसी देश में 3,376 रुपये में 1 जीबी तो कहीं इसी 1 जीबी डेटा की कीमत 4 रुपये से भी कम है
भारत में सबसे सस्ते डेटा औसतन 14 रुपये प्रति GB तो पाकिस्तान में करीब 29.98 रुपये है
पाकिस्तान में सबसे महंगे 1 GB इंटरनेट डेटा की कीमत लगभग 932 रुपये के आसपास है
वहीं मासिक और वार्षिक प्लान्स के अनुसार ये कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है
वहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां 1GB डेटा की कीमत 4 रुपये से भी कम है
यह देश इजराइल है जो सबसे सस्ता इंटरनेट देता है, यहां 1GB डेटा की कीमत लगभग 3.29 रुपये है
वहीं सबसे महंगा इंटरनेट वाला देश दक्षिण अटलांटिक महासागर के बीच स्थित ब्रिटिश टेरिटरी सेंट हेलेना है
यहां 1GB डेटा लेने के लिए लोगों को औसतन लगभग 3,376 रुपये खर्च करने होते हैं