चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट, एक सेकेंड में सेंड हो जाएंगी 150 HD मूवीज
चीन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट लॉन्च कर दिया है
इस इंटरनेट पर 1.2 टेराबाइट की स्पीड मिलेगी. यानी आप 1200GB प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सक
ते हैं
इस स्पीड पर एक सेकेंड में 150 HD मूवी को ट्रांसफर किया जा सकता है.
जहां दुनियाभर में लोग 5G और दूसरे सर्विसेस को एक्सपैंड करने पर काम कर रहे हैं, चीन बाकियों से आगे निक
ल चुका है.
चीन ने ये काम उम्मीद से पहले कर लिया है. कयास लगाए गए थे कि 2025 से पहले हमें अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट क
नेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी.
चीन ने इस काम को अनुमान से दो साल पहले करके दिखाया है. ये स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पर मिली है.
इसे इंरटनेट स्पीड को Tsinghua यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुवावे टेक्नोलॉजी और Cernet कॉर्पोरेशन ने सा
थ मिलकर तैयार किया है
इस प्रोजेक्ट पर 10 साल से काम चल रहा था और ये चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस
्सा है.
ये इंटरनेट सर्विस 3000 किलोमीटर तक फैले ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए मिली है.