गर्लफ्रेंड Dakota संग महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर Chris Martin, संगम में लगाई डुबकी
ब्रिटिश पॉप बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन ने हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया.
दोनों को संगम में डुबकी लगाते हुए देखा गया. वहीं सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो संगम के पवित्र जल में स्नान करते दिख रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर भरत चौधरी ने पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी पार्टनर के साथ डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे और कैमरा जूम करते हुए पीछे क्रिस और डकोटा को दिखाया गया.
क्रिस ब्लैक शॉर्ट्स में थे, जबकि डकोटा ने कुर्ता-ट्राउजर पहना हुआ था. इस दौरान क्रिस को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए भी देखा गया.
वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'जब आप कॉन्सर्ट में नहीं जा सकते, तो कलाकार आपके पास आता है कुंभ मेले में.'
वीडियो में ये भी कहा गया कि क्रिस और डकोटा ने हर रिवाज का सम्मान किया और म्यूजिक के साथ आस्था की शक्ति को महसूस किया.
इससे पहले कई सिनेमा जगत के सितारे महाकुंभ का हिस्सा बन चुके हैं और संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
वहीं क्रिस और डकोटा ने भी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेकर इसे एक अनोखा अनुभव बनाया.