अब मेट्रो से उतरते ही मिलेगा होटल जैसा रूम, जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च?
दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के लगभग पूरे क्षेत्र में फैल हुआ है.
DMRC की ओर से इस नेटवर्क में लगातार इजाफा किया जा रहा है. इसके लिए नए-नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो का फिलहाल कुल नेटवर्क 400 किलोमीटर के करीब है. दिल्ली मेट्रो के जरिए रोजाना 10 लाख से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो इन यात्रियों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है.
दिल्ली मेट्रो का संचालन करने वाली डीएमआरसी की ओर से भी यात्रियों के लिए सफर को और सुविधा युक्त बनाने के लिए कई तरह की चीजें की जाती हैं. जिसमें अब एक नई सर्विस भी एड हो गई है.
मेट्रो से सफर करने वालों को अब मेट्रो से उतरते ही होटल मिल जाएगा. यह होटल सर्विस डीएमआरसी की ओर से मिलेगी. जिसे कोई भी बुक कर सकेगा.
डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए पाॅड होटल की सर्विस शुरू की है. जो फिलहाल नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लोगों के लिए शुरू हो चुका है.
DMRC ने बताया कि यात्रियों को यह सेवा सिर्फ 400 रुपये में रातभर के लिए ठहरने मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो ने यह रूम खासतौर से एयरपोर्ट और रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया है.
DMRC के इस पॉड होटल में आरामदायक बंक बेड और डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं मिलती है.