WhatsApp यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें, अब इस काम के लिए देने होंगे पैसे
आप WhatsApp यूज करते हैं तो आपको पता होगा कि चैट बैकअप हर यूज़र्स के लिए बेहद ज़रूरी होता है.
मौजूदा समय में चैट बैकअप Google Drive पर होता है, लेकिन इससे यूजर के Gmail स्पेस पर कोई असर नहीं होता था.
कंपनी ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि अब WhatsApp के चैट बैकअप को Gmail स्पेस में ही काउंट किया जाएगा.
बता दें कि हर जीमेल यूज़र्स के लिए Google 15GB फ़्री स्पेस अलॉट करता है.
15GB के इस फ़्री स्पेस में आपके तमाम ईमेल और गूगल ड्राइव के बैकअप होते हैं.
गूगल फ़ोटोज़ पर अगर आपने फ़ोटोज़ रखें हैं तो वो भी इसी 15GB स्पेस में काउंट होते हैं.
अब WhatsApp का चैट बैकअप इसी 15GB में काउंट होना शुरू हो जाएगा.
आम तौर पर जो लोग वॉट्सऐप पर फ़ोटोज-वीडियोज ज़्यादा शेयर करते हैं उनके लिए मुश्किल होगी.
जीमेल का स्पेस फ़ुल होने के बाद ईमेल सेंड और रिसीवर करने भी मुश्किल होती है. ऐसे में लोगों को Google One सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.
भारत में Google One सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 130 रुपये प्रति माह से शुरू है. इतने में आपको 100GB स्पेस मिल जाएगी.