Delhi Metro on Diwali: DMRC ने बदली टाइमिंग, जानें कितने बजे से मिलेंगी सेवाएं

Diwali 2023 के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है

Diwali 2023 के मौके पर DMRC ने Delhi Metro की टाइमिंग में बदलाव किया है

Diwali के दिन रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिलेगी

DMRC ने कहा है- 12 नवंबर 2023 (रविवार) को Diwali पर दिन में मेट्रो ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से ही चलेंगी

Diwali पर आखिरी Metro सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे तक होगी

सभी लाइनों व सेक्शनों पर Metro सेवाएं सुबह 6 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी

गौरतलब है कि अन्य दिनों में टर्मिनल स्टेशन से आखिरी मेट्रो रेल रात 11.59 मिनट तक चलती है

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा नोएडा और गुरुग्राम वाली मेट्रो सेवा से जुड़ी हुई है.