क्या आज जानते हैं पाकिस्तान की लग्जरी ट्रेन कौन सी है, और कितना है किराया?

भारत में कई लग्जरी ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें कुछ का किराया लाखों में होता है.

क्या पाकिस्तान में भी कोई लग्जरी ट्रेन चलती है?

चलिए जानते है पाकिस्तान में कौनसी लग्जरी ट्रेन चलती है? साथ ही जानते है पाकिस्तान की लग्जरी ट्रेन का किराया.

पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस भारत की वंदे एक्सप्रेस से मेल खाती है.

यह ट्रेन कराची से इस्लामाबाद तक का सफर तय करती है.

पाकिस्तान की इस ट्रेन को चलता फिरता जहाज कहा जाता है.

पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का किराया इकोनोमिक क्लास के लिए PKR 2,000 तकरीबन 678 भारतीय रुपये तक है.

पकिस्तान की बर्थ इकोनॅामी का किराया PKR 2,300 यानी 709 भारतीय रुपये है.

अगर बात करे बिजनेस क्लास की, तो इसका किराया 6,650 PKR यानी तकरीबन, 2,020 रुपये है.