बम की तरह फट जाएगी फोन की बैटरी, आज ही बदल लें ये 3 आदतें

ऐसे में यूजर्स को जरूरत है कि वो फोन का इस्तेमाल करते टाइम हमेशा सावधानी बरतें.

नहीं तो आपके फोन की बैटरी बम की तरह फट भी सकती है.

फोन का इस्तेमाल करते टाइम ये गलतियां करने से बचें

हीट वेव के वजह कई फोन डैमेज हो जाते हैं जिसके बाद उनमें फटने का खतरा बढ़ जाता है.

आप अपने फोन को डायरेक्ट सनलाइट में रखने से बचना होगा.

फोन को पूरी रात चार्ज करने से बचें, दरअसल फोन को पूरी रात चार्ज करने से आपका फोन ओवरहीट हो सकता है

अपने फोन के प्रोसेसर में ओवरलोड कर देना भी आप पर भारी पड़ सकता

अपने फोन को इस्तेमाल करने के बाद थोड़ा रेस्ट भी दें.