Truecaller का ऐप कर दिया फोन से अनइंस्टॉल, फिर भी कंपनी के पास है आपका डेटा, ऐसे करें डिलीट

आपको इस बात का पता होना चाहिए कि Truecaller के पास आपका काफी डेटा रहता है.

अगर आप फोन से Truecaller ऐप को अनइंस्टॉल कर देते हैं तो भी कंपनी के पास आपका डेटा स्टोर रहता है.

यहां तक कि अगर आपने इस ऐप का कभी इस्तेमाल नहीं किया तो भी आपके फोन नंबर की डिटेल इसके पास रहती है

क्योंकि किसी ट्रूकॉलर यूजर के फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपका नंबर सेव होगा, तो ट्रूकॉलर के पास भी डिटेल चली जाती है.

ट्रूकॉलर ऐप से अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए ऐप की सेटिंग पर जाएं. इसके बाद Privacy center ऑप्शन पर टैप करें.

यहां आपको Deactivate ऑप्शन नजर आएगा, इसपर क्लिक करें. ट्रूकॉलर आपसे अकाउंट डीएक्टिवेट करने की इजाजत मांगेगा

Yes ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद आप ऐप से लॉगआउट हो जाएंगे.

24 घंटे के अंदर आपके फोन नंबर की डिटेल्स को Truecaller के डेटाबेस से हटा दिया जाएगा.

इस बात का ध्यान रखें कि जिन नंबर की पहचान Spam के तौर पर की गई है, उनका डेटा डिलीट नहीं होगा.