बीजेपी शासित राज्यों में किसानों को आसानी से मिल जाएंगे 12 हजार रुपये, गैर बीजेपी शासित राज्यों में क्या होगा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सरकार बनने पर योजना के लाभार्थियों को 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.

साथ ही, एमपीसी पर फसल खरीदने व बोनस देने की बात भी पीएम ने कही थी. ऐसे में अब जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है

उन राज्यों के किसानों को 12 हजार रुपये मिल सकते हैं. 12 हजार में से 6 हजार रुपये केंद्र और 6 हजार रुपये प्रदेश सरकार देगी.

अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब बीजेपी शासित राज्यों में किसान भाइयों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये मिल सकते हैं.

जबकि गैर बीजेपी शासित राज्यों में किसानों को 12 हजार रुपये मिलना उतना आसान नहीं होगा.

इन राज्यों में केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि के अलावा अतिरिक्त राशि प्रदान करने के लिए राज्य सरकारों की इच्छा होनी जरूरी है.

किसानों के आर्थिक विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकारें तमाम योजनाएं चलाती हैं.

केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाले सबसे बड़ी योजना में पीएम किसान सम्मान निधि का नाम सबसे ऊपर आता है.