पहले प्यार...पैसा और फिर फरार... Valentine’s Day पर स्कैमर्स ने बिछाया नया जाल
वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इस वीक में सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि स्कैम की भी बरसात हो रही है.
ऑनलाइन डेटिंग ट्रेंड को लेकर MSI-ACI ने शोध किया है, जिसमें 7 देशों के 7000 एडल्ट्स शामिल हुए हैं.
इस रिसर्च की मानें तो AI जनरेटेड फेक प्रोफाइल्स, रोमांस स्कैम और दूसरे AI टूल्स का इस्तेमाल स्कैमर्स कर रहे हैं.
इनकी मदद से स्कैमर्स ऑनलाइन पार्टनर तलाश रहे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. साथ ही गिफ्ट खोजने वालों को भी स्कैमर्स टार्गेट कर रहे हैं.
अगर आप डेटिंग ऐप्स यूज नहीं कर रहे हैं तो भी McAfee Labs ने आपके लिए वॉर्निंग जारी की है.
वैलेंटाइन संबंधित स्कैम ऑनलाइन बढ़ रहे हैं. इस मौके पर मैलवेयर्स का प्रचार 25 परसेंट बढ़ा है, जबकि मैलिसियस URL में 300 परसेंट का इजाफा हुआ है.
इसके अलावा रोमांस थीम्ड स्पैम और इमेल स्कैम की संख्या में 400 परसेंट की बढ़ोती हुई है.
ज्यादातर स्कैम्स वैलेंटाइन डे के लिए शॉपिंग और गिफ्ट्स खोजने वालों को टार्गेट कर रहे हैं.माना जा रहा है कि 14 फरवरी तक इनकी संख्या बढ़ती रहेगी.
अगर आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अगर किसी से ऑनलाइन दोस्ती हुई है, तो उसके भेजे लिंक्स पर क्लिक ना करें.
अगर किसी तस्वीर पर आपको शक होता है, तो रिवर्स सर्च जरूर करें, जिससे आपको उस तस्वीर की कहानी पता चल सके.