अंबानी-अडानी नहीं, ये हैं 2023 के 3 सबसे यंग अरबपति, 50 से कम उम्र में दिखाया जलवा
पिछले साल तक ये दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी का भी घर था, फिलहाल वह देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं.
लेकिन अब परिभाषा बदल रही है, 2023 में यंग जेनरेशन के कई लोग अरबपति बने हैं.
वहीं ये 3 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 50 से कम की उम्र में ही अपना जलवा दिखा दिया है.
फोर्ब्स की 100 रिच लिस्ट या हुरुन इंडिया की ‘सेल्फ मेड बिजनेसमैन ऑफ द ईयर’ लिस्ट, इन सभी में इस वक्त देश के इन्हीं यंग जेनरेशन लोगों की चर्चा हो रही थी.
देश के अधिकतर यंग अरबपति अभी 50 की उम्र के पार भी नहीं पहुंचे हैं, तो कहीं-कहीं तो लोगों की उम्र 40 से भी कम है.
फोर्ब्स ने जो ‘रिच इंडियन लिस्ट’ निकाली है, उसके हिसाब से देश में सबसे यंग अरबपति कामथ ब्रदर्स हैं. इनकी संपत्ति 5.5 अरब डॉलर है.
फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने वाले सचिन और बिन्नी बंसल की उम्र भी 50 साल से कम है.
देश के लाखों दूल्हा-दुल्हन को ड्रीम वेडिंग का गिफ्ट देने वाले रवि मोदी की उम्र 46 साल है. वह करीब 3.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के मालिक हैं.