Election Results के नाम पर हो सकता है स्कैम, Google पर सोच समझकर करें सर्च
आप भी Election Result 2023 से जुड़े अपडेट्स के लिए अगर Google की मदद ले रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है
क्योंकि स्कैम करने वाले भी इसी मौके का फायदा उठाते हुए लोगों को ठगने का काम करते हैं.
स्कैम करने वाले Election Results से जुड़ी फर्जी साइट्स तैयार कर लेते हैं और फिर ऐसी खतरनाक साइट्स पर जाने के बाद जैसे ही आप किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं
आपके डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स के पास पहुंच सकता है. आपके डिवाइस का कंट्रोल लेकर आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.
डिवाइस का कंट्रोल या फिर किसी खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में खतरनाक वायरस भी इंस्टॉल हो सकता है जो आपकी वित्तीय जानकारी चुराकर स्कैमर्स तक पहुंचा सकता है
स्कैमर्स न सिर्फ फेक वेबसाइट्स के जरिए बल्कि फर्जी मैसेज के साथ लिंक भेजकर भी लोगों को ठगने का काम करते हैं.
अगर आपको किसी वेबसाइट को लेकर संदेह हो तो आपको सबसे पहले साइट के डोमेन को डबल वेरिफाई करना चाहिए.
Election Results 2023 से जुड़े नतीजे बेशक आप लोग देखें लेकिन केवल ऑफिशियल साइट्स ही खोलें, किसी अनजान साइट पर जाने की गलती न करें.
अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि चुनावी नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें तो ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने की भूल न करें.