LPG से लेकर FasTag तक...आज से देश में लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव

आज से नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 का महीना शुरू हो गया है.

इस महीने कई वित्तीय नियमों की डेडलाइन के साथ कई नियमों में बदलाव हुए हैं. 

इसमें एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड समेत कई नियम बदले हैं. ऐसे में 6 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं. 

महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव होता है. आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है. 

1 अप्रैल 2024 के नए नियम के तहत ईपीएफ अकाउंट होल्डर जैसे ही अपनी जॉब चेंज करेगा उसके साथ ही उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. 

PFRDA ने NPS यूजर्स के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है. जिसे आज यानी 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. 

अगर आपने अभी तक फास्टैग केवाईसी को 31 मार्च 2024 तक अपडेट नहीं करवाया हैं तो आज ये फास्टैग यूज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी आफ इंडिया ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिटलाइजेशन को अनिवार्य कर दिया है जो 1 अप्रैल से लागू होगा. 

SBI Card ने 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का कलेक्‍शन बंद कर दिया गया है.