सास-बहू सीरियल्स से लेकर क्रिकेट मैच देखने तक, अब सब हो जाएगा महंगा
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और वायाकॉम18 जैसे ब्रॉडकास्टर्स ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है.
इन तमाम ब्रॉडकास्टर्स ने बढ़ते कंटेंट खर्चों की भरपाई के लिए टीवी चैनलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
नेटवर्क18 और वायाकॉम18 की इंडियाकास्ट ने अपने चैनल्स की कीमत में 20-25 फीसदी का इजाफा कर दिया है.
सोनी ने भी 10-11 फीसदी का इजाफा किया है. डिज्नी स्टार ने अभी तक अपने प्राइस का खुलासा नहीं किया है.
ब्रॉडकास्टर्स ने कहा है कि नई कीमत 1 फरवरी से लागू होगी. रेगुलेशन में कहा गया है कि वे आरआईओ के पब्लिकेशन के 30 दिन बाद नई कीमत लागू कर सकते हैं.
2024 चुनावी वर्ष होने के कारण, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई कस्टमर्स की नाराजगी को रोकने के लिए ब्रॉडकास्टर रेट कार्ड की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है.
नवंबर 2022 में ट्राई द्वारा एनटीओ 3.0 के इंप्लीमेंटेशन के बाद ब्रॉडकास्टर्स ने दूसरी बार अपनी कीमतें बढ़ाई हैं.
एनटीओ 2.0 के इंप्लीमेंटेशन पर गतिरोध के कारण फरवरी 2023 से पहले टीवी चैनल की कीमतें लगभग तीन साल तक फ्रीज थीं.
नवंबर 2022 में ट्राई द्वारा एनटीओ 3.0 के इंप्लीमेंटेशन के बाद ब्रॉडकास्टर्स ने दूसरी बार अपनी कीमतें बढ़ाई हैं.