Amazon से मुफ्त में मंगवाएं सामान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आजकल इंस्टाग्राम पर जिसे देखो वो ब्रांड प्रमोशन कोलेबरेशन वगैरह में लगा हुआ है ऐसे में आपके मन में भी ख्याल आता होगा कि आपको ये सब क्यो नहीं मिलता?

आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्री में सामान कैसै हासिल कर सकते हैं और उनके बदले में आपको क्या करना होगा

दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन एक प्रोग्राम चलाता है जिसमें आपको फ्री प्रोडक्ट मिलते हैं

अमेजन के  Amazon Vine प्रोग्राम में आपको मुफ्त में प्रोडक्ट दिए जाते हैं जिनने बदले में आपको ऑनेस्ट रिव्यू देना होता है

अगर आप बिना किसी पक्षपात के रेगुलर अमेजन पर प्रोडक्ट रिव्यू लिख रहे हैं तो अमेजन हमेशा आपको नोटिस करता है

इसके अलावा अगर आपकी रिव्यू पर दूसरे कस्टमर्स रिप्लाई कर रहे हैं तो  अमेजन आपको वाइन वॉयस बनने के लिए इंवाइट कर सकता है

वाइन वॉयस के पास मुफ्त में आइटम ऑर्डर करने और अमेजन कस्टमर्स के साथ अपने प्रोडक्ट रिव्यू शेयर करने का मौका होता है

ताकि कस्टमर्स को खरीदारी के बारे में निर्णय लेने में मदद मिल सके  मुफ्त में आइटम ऑर्डर  इस प्रोग्राम में आपको पैसे नहीं दिए जाते हैं बस फ्री में प्रोडक्ट दिए जाते हैं

अमेजन मंथली लिस्ट निकालता है जिसमें आपको अपनी पंसद का सामान ऑर्डर कर के रिव्यू करना होगा