दिवाली के मौके पर ऑनलाइन खरीदने जा रहे हैं लॉटरी का टिकट? ऐसे बचें स्कैम से
अगर आप भी लॉटरी लेने का सोच रहे हैं या फिर लॉटरी खरीद ली है तो सावधान हो जाएं.
दरअसल दिवाली आने वाली है और जैसे ही दिवाली आती है तो लॉटरी ऑफर्स भी बढ़ चढ़कर सामने आते हैं.
इसमें कई लॉटरी रियल होती हैं तो कई लॉटरी सिस्टम केवल स्कैम होते हैं.
यहां जाने कि आप लॉटरी स्कैम से कैसे बच सकते हैं.
कई लोगों को हमेशा कम समय में ज्यादा अमीर बनने में दिलचस्पी होती है और वो हमेशा केवल अमीर बनने के बारे में सोचते हैं.
कई बार जब उनके फोन पर लॉटरी का फेक मैसेज या कॉल आता है तो वो एक बार सोचने लगते हैं कि लाखों रुपये मिल रहे हैं बिना किसी मेहनत के लाखों रुपये का फायदा हो रहा है.
लेकिन इसमें सोचने वाली बात ये है कि जब आपने किसी तरह की लॉटरी खेली ही नहीं है तो आपकी लॉटरी कैसे निकल सकती है
ऐसे समय में आपको दिमाग से सोचने की जरूरत है और ऐसे मैसेज या कॉल को नजरअंदाज करने की जरूरत होती है.
लकी ड्रा या लॉटरी निकलने का झांसा देने वाले वाले मैसेज या कॉल की कंप्लेंट करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर-1930 पर करनी होगी.