इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (26 सितंबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 207 रुपए गिरकर 58,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 44,192 रुपए रह गई है.
IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमत में डेढ़ हजार से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है
चांदी की कीमत 1,651 रुपए फिसलकर 71,364 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, सोमवार को ये 73,015 रुपए पर थी.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर और सोने की कीमत में उल्टा संबंध है. जब डॉलर मजबूत होता है तब सोने की कीमतों में गिरावट आने लगती है.
डॉलर के कमजोर होने पर सोना महंगा होने लगता है. अभी डॉलर इंडेक्स 105.70 पर पहुंच गया है, ये इसका 10 महीने का हाई है
डॉलर की मजबूती के कारण अभी सोने में कमजोरी है, इसके अवाला 1 डॉलर की कीमत भी 83.21 रुपए पहुंच गई है.