खुशखबरी, जल्द iPhone में मिलने वाले हैं AI फीचर्स,  Tim Cook ने दिया संकेत

Google और Samsung ने AI फीचर वाले अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है.  

इन फीचर्स की वजह से कहीं ना कहीं Apple पिछड़ रहा है. 

हालांकि, जल्द ही Apple iPhone में भी AI का फीचर दिया जा सकता है.

Apple के CEO टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि कंपनी जनरेटिव AI सॉफ्टवेयर फीचर्स पर काम कर रही है.

Tim Cook ने बताया कि वो जनरेटिव AI सॉफ्टवेयर फीचर पर काम कर रहे हैं. ये फीचर्स इस साल के अंत तक कंज्यूमर्स को मिल सकते हैं.

इससे पहले मार्क गुरमैन ने जानकारी दी थी कि iOS 18 ऐपल के iOS हिस्ट्री में सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है.

हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

एनालिस्ट Min-Chi Kuo का अनुमान है कि ऐपल की सेल में कमी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह iPhone में किसी नए इनोवेशन का ना होना है.  

ऐपल CEO की ओर से किया गया ये ऐलान स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बदलाव कर सकता है. फिलहाल Apple स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर है.