खुशखबरी, अब हर महीने खाते में पैसे भेजेगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा फायदा
मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की प्रचंड जीत के साथ वापसी हुई है. शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर जनता CM की गद्दी बैठाने के लिए तैयार है.
राज्य में भाजपा की जीत का सबसे बड़ा कारण वहां की लाडली बहनें हैं. इन्हीं लाडलियों की वजह से एक बार शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ एक बार फिर CM बनने जा रहे हैं.
दरअसल, एमपी में भाजपा की लाडली बहना योजना ने लाखों महिलाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया है.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के अकाउंट में कितने रुपए आते है.
योजना के तहत मिलने वाली रकम का इस्तेमाल महिलाएं अपनी और बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए कर सकती हैं.
योजना के तहत कुल 1,25,33,145 महिलाओं ने अप्लाई किया था, जिसमें से 1,25,05,947 महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल रहा है.
मध्य प्रदेश में चल रही इस योजना का फायदा सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है. चाहे कोई सामान्य वर्ग का हो या पिछली, अनुसूचित जाती.
लाडली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और फोटो लगानी होगी.
इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल भरने के साथ मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ लगाना भी जरूरी होगा. इसके अलावा आपको अपना बिरथ सर्टिफिकेट भी इसमें लगाना जरुरी होगा.