Google Chrome करें अपडेट, वरना हो जाएगा हैक
Google ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है, जो कि macOS, Windows और Linux सभी के लिए हैं.
कंपनी ने कहा है कि वे अपने क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें. Google ने यह अपडेट क्रोम में आए CVE-2023-63457 को लेकर जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम के निजी डाटा को अपने सिस्टम में स्टोर कर सकते हैं
इसकी मदद से आपके कंप्यूटर को रिमोटली कंट्रोल और हैक किया जा सकता है.
गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) ने ये नहीं बताया है कि आखिर यह बग कब से है और कितना नुकसान हुआ है.
अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह बग गूगल क्रोम में कितने समय से मौजूद है.
macOS के लिए गूगल क्रोम के 119.0.6045.199 वर्जन में यह बग है. गूगल ने इस बग को फिक्स करने के लिए नया अपडेट भी जारी कर दिया है।