ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया Gemini AI, जान लीजिए खासियत

गूगल ने ओपन एआई के चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड मॉडल Gemini AI लॉन्च कर दिया है.

ये मॉडल बार्ड से भी ज्यादा स्मार्ट है जो कई तरह के टास्क को आसनी से हैंडल कर सकता है.

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि ये मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है.

यानि इंसान किस तरह एक दूसरे से इंटरैक्ट करते हैं, उस आधार पर इस मॉडल को डेवलप किया गया है.

जेमिनी AI को डीपमाइंड और गूगल की रिसर्च टीम ने मिलकर तैयार किया है और ये टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड आदि कई तरह के टास्क को आसनी से पूरा कर सकता है.

कंपनी ने कहा जेमिनी AI 3 साइज- अल्ट्रा  प्रो और नैनो  के लिए उपलब्ध होगा. 

गूगल असिस्टेंट और बार्ड के उपाध्यक्ष सिसी हसियाओ ने कहा कि जेमिनी को दो चरणों में बार्ड में पेश किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर से बार्ड को जेमिनी प्रो के एक विशेष रूप से ट्यून किए गए संस्करण द्वारा संचालित किया जाएगा

जिससे चैटबॉट समझने और सारांशित करने, तर्क, कोडिंग, और योजना में अधिक सक्षम हो जाएगा.