Google Maps बचाएगा भारतीयों का पेट्रोल, जानें क्या है ये फीचर

Google Maps भारतीयों के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जो कि भारतीय यूजर्स के लिए बेहतरीन हो सकता है. 

गूगल मैप्स का फीचर फ्यूल सेविंग के नाम से जाना जाता है. यह पहले अमेरिका कनाडा और यूरोपीय देशों में ही इनेबल था. 

इसके जरिए आप ये देख सकेंगे कि आखिर आपने गूगल मैप्स की मदद से आपने कितना फ्यूल बचाया है. 

Google Maps यूजर्स के रूट, ट्रैफिक, रोड की कंडिशन और किलोमीटर को कैलकुलेट करेगा. 

ऐप एक रूट दिखाएगा, जिसमें सबसे ज्यादा फ्यूल सेविंग होगी. Google Maps में एडिशन रूट का भी सजेशन दिया जाएगा.  

Google Maps पर फ्यूल सेविंग का ऑप्शन ऑन करने के लिए प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. वहां Navigation पर क्लिक करें.

इसके बाद स्क्रॉल करके Route ऑप्शन पर जाएं. Prefer fuel-Efficient Routes को ऑन कर लें.

इसके बाद जब भी यूजर्स नेविगेशन के लिए ऐप यूज करेंगे, तो ऐप में फ्यूल सेविंग का सबसे छोटा रूट नज़र आएगा.