मिनटों में चांद की सैर करा देगा Google, जानें कैसे

Google आए दिन टेक्नोलॉजी के नए नए मानक स्थापित करता रहता है, और कुछ ऐसा ही उसने एक बार फिर किया है.

गूगल ने चांद देखने का सपना साकार कर दिया है, आप घर पर बैठकर चांद देख सकते हैं.

गूगल ने चांद के सरफेस का एक मैप तैयार किया है, जिसे गूगल मून कहा गया है.

इस फीचर को यूजर्स के लिए 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन तब तक इसके बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं था.

ये मैप उन लोगों के लिए बेहद ही खास है जो लोग स्पेस की दुनिया में रूची रखते हैं.

आपको गूगल पर बस Google Moon टाइप करना होगा और फिर आपको गूगल मून का ऑफिशियल लिंक मिलेगा.

इस लिंक पर क्लिक करते ही आप आसानी से चांद की सरफेस देख पाएंगे.

इस दौरान आप चांद की सरफेस को जूम करके भी देख सकेंगे, क्योंकि कंपनी ने इसमें जूम इन का फीचर भी दिया है.