Google Pay चलाने वालों को लग सकता है बड़ा झटका, होने वाला है बंद?
गूगल कंपनी ने अपने पेमेंट एप Google Pay को बंद करने का निर्णय लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गूगल का यह पेमेंट ऐप अमेरिका में 4 जून 2024 को बंद हो जाएगा.
कंपनी ने यह फैसला साल 2022 में लॉन्च हुए गूगल वॉलेट ऐप को प्रमोट करने के लिए लिया है.
आपको बता दें GPay के भारतीय यूजर्स को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सिर्फ अमेरिका बंद किया गया है.
आपको बता दें GPay के भारतीय यूजर्स को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सिर्फ अमेरिका बंद किया गया है.
कंपनी के अनुसार, सभी यूजर्स को गूगल वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अमेरिका में स्टैंडअलोन गूगल पे ऐप 4 जून से यूजलेस हो जाएगा.
4 जून के बाद यह ऐप सिर्फ भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा. अन्य देशों में GPay का स्टैंडअलोन ऐप अवेलेबल नहीं रहेगा.
कंपनी ने अमेरिकी यूजर्स को गूगल वॉलेट ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दी है.
गूगल का कहना है कि वो यहां के यूजर्स को समय समय पर अपडेट भी देता रहेगा.
GPay को गूगल वॉलेट से 180 देशों में रिप्लेस कर दिया है. हालांकि, गूगल पे सर्विस को यूजर्स गूगल वॉलेट ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे.