iPhone में सिर्फ एक फीचर के लिए गूगल Apple को देता है 18 से 20 अरब डॉलर्स

गूगल इन दिनों एंटीट्रस्ट केस के मामले में कटघरे में है. अमेरिकी कोर्ट में गूगल के खिलाफ सुनवाई चल रही है

इसके लिए कंपनी ने दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स और ब्राउजर्स को गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने के लिए पैसे दिए हैं.

जिसमें दावा किया गया है कि गूगल ने ऐपल को भी पैसे दिए हैं.

कंपनी ने ऐपल के डिवाइसेस पर Google को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने के लिए अरबों डॉलर दिए हैं.

सुनवाई के दौरान अंदाजा लगाया गया था कि गूगल इसके लिए ऐपल को 10 अरब डॉलर से 20 अरब डॉलर की पेमेंट की है.

इसकी वजह से Apple ने Safari ब्राउजर पर गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाया है.

New York Times ने दावा किया है कि साल 2021 में ऐपल को 18 अरब डॉलर मिले थे.

ऐपल के आईफोन सर्च टूल, स्पॉट लाइट जैसे फीचर्स यूजर्स को बेहतर वेब रिजल्ट्स दिखाने लगे थे

इसके बाद गूगल ने iPhone के लिए अपना अलग से वर्जन क्रिएट किया.