मोबाइल से लोन बांटेगा Google, Paytm-PhonePe को मिलेगी चुनौती
आज के वक्त में मोबाइल ऐप के जरिए लोन का चलन बढ़ रहा है. इसमें फोन पे और पेटीएम भी शामिल हैं.
अब दिग्गज टेक कंपनी भी भारत में फोन पे और पेटीएम की तरह ही लोन देने की तैयारी कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी ये सुविधा अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे पर लाने वाली है.
भारत तेजी से इस्तेमाल होने वाला यूपीआई गूगल पे के जरिए ज्यादा पॉपुलर हुआ है.
गूगल अपने गूगल पे के पेमेंट रिकॉर्ड् और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों को लोन देगा.
इस नई सर्विस को शुरू करने के लिए गूगल ने भारत की कई नॉन बैंकिंग फॉइनेंस कंपनी से हाथ भी मिला लिया है.
बता दें कि यह सुविधा लोगों के लिए बाय नाऊ और पे लेटर की तरह होगी, जिसमें वे एक निश्चित क्रेडिट इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके अलावा खबरें है कि इसके जरिए गूगल लोगों को पर्सनल लोन भी उपलब्ध करवा सकता है.