किसानों को ट्रेक्टर खरीदनें पर सरकार दें रही 50% सब्सिडी, जानें क्या है सच 

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं.

इनमें से कुछ योजनाओं में किसानों को सब्सिडी दी जाती है, वहीं कुछ में सरकार आर्थिक सहायता देती है. जिससे किसानों को बड़ी मदद मिलती है.

राज्य सरकारों की तरफ से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी सब्सिडी देने की व्यवस्था है, जिसमें सरकार गरीब किसानों की मदद करती है.

केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में मदद दी जाती है.

देश के गरीब किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से करीब 50 परसेंट तक की सब्सिडी मिल जाती है.

अब अगर इस योजना के सच की बात करें तो ये पूरी तरह से फर्जी है, देशभर के किसानों को इससे गुमराह किया जा रहा है.

इसे लेकर चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई सब्सिडी योजना नहीं चलाई जा रही है.

पीएम ट्रैक्टर योजना से जुड़ी तमाम तरह की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं.

इसमें तमाम किसानों को ऐसी किसी भी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह भी दी गई.