अब आधार कार्ड हर वक्त साथ रखने की झंझट खत्म हो गई है, क्योंकि UIDAI ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप की सबसे खास बात है इसका QR कोड सिस्टम, जिसकी मदद से अब बिना फिजिकल आधार कार्ड दिखाए ही आप अपनी पहचान डिजिटल तरीके से साबित कर सकते हैं.

नए फीचर्स से लैस यह ऐप न केवल आधार वेरिफिकेशन को बेहद आसान बना देगा, बल्कि धोखाधड़ी की संभावना को भी काफी हद तक कम करने में मदद करेगा.

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस नए ऐप की जानकारी साझा की. बताया गया कि यह ऐप UPI की तरह बहुत सरल और यूजर-फ्रेंडली है.

Aadhaar App

Aadhaar App

अब पहचान सत्यापन की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर और सुविधाजनक हो गई है. आइए जानते हैं इस आधार ऐप के फीचर्स, इसके फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

इस नए ऐप के आने के बाद यूजर्स को होटल, एयरपोर्ट या किसी भी जगह पहचान दिखाने के लिए फिजिकल आधार या उसकी फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

यूजर को केवल ऐप के जरिए एक QR कोड स्कैन करना होगा, जिसके बाद ऐप फ्रंट कैमरे से यूजर की फेस स्कैनिंग करके पहचान सत्यापित करेगा.

आपको बता दें इसपर न कोई कार्ड दिखाना, न कोई फोटोकॉपी देना होगा. इस प्रोसेस में सिर्फ जरूरी बेसिक जानकारी ही शेयर की जाएगी, वो भी यूजर की अनुमति से.

Aadhaar के इस नए ऐप से फेस आईडी और QR स्कैनिंग के जरिए डिजिटल वेरिफिकेशन संभव होगा. इससे न सिर्फ प्राइवेसी मजबूत होगी बल्कि फर्ज़ी पहचान या डेटा एडिटिंग जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा.