भारतीय यूजर्स के लिए स्वेदशी एआई चैटबॉट की सुविधा पेश हो चुकी है. इस एआई चैटबॉट का नाम हनुमान (Hanooman AI) है.
हनुमान एआई की सर्विस फिलहाल सभी यूजर्स के लिए फ्री है. कंपनी अपने यूजर्स को इस एआई का बेसिक वर्जन पेश कर रही है.
इस प्लेटफॉर्म को अबुधाबी बेस्ड AI इन्वेस्टमेंट फर्म 3AI होल्डिंग लिमिटेड और देसी कंपनी SML (सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर) ने तैयार किया है.
यह एक एआई चैटबॉट है. इस चैटबॉट में यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलेंगे, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं हैं.
कंपनी इसे 2024 में ही लॉन्च कर सकती है. इसे आप वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं.
वहीं iOS यूजर्स को Hanooman AI के ऐप के लिए इंतजार करना होगा. आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर इसका वेब वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Hanooman AI में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. सबसे अच्छी बात इसका मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट है.
अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप Hanooman AI ऐप से तमाम सवाल कर सकते हैं. इस फीचर की वजह से ये कम्युनिकेशन के लिए पावरफुल टूल बन जाता है.
इसके अलावा Hanooman AI का इस्तेमाल आप कंटेंट क्रिएशन में भी कर सकते हैं. इसकी मदद से क्रिएटिव टेक्स्ट या फिर समरी आसानी से लिखी जा सकती है.
ये AI टूल आपसे बातचीत भी कर सकता है. इसका इस्तेमाल आप वर्चुअल असिस्टेंट की तरह भी कर सकते हैं.