कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका WiFi? यूं देखें कितने डिवाइस हैं कनेक्ट
आपके वाईफाई की स्पीड में समस्या है या राउटर में परशानी है
लेकिन ये देखना भूल जाते हैं कि वाईफाई भी हैक हो सकता है. जिससे परेशानी आ रही होगी
ऐसे चेक करें कितने डिवाइस हैं कनेक्ट
वाईफाई राउटर हो या फोन का हॉटस्पॉट, आपके वाईफाई से कितने और कौन-कौन से डिवाइस कनेक्ट हैं इसे पता करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है.
आप वाईफाई राउटर या फोन के वाईफाई से कनेक्टेड फोन किसी और डिवाइस का पता लगाकर उन सभी डिवाइस को आसानी से रिमूव कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने वाईफाई राउटर में लॉगइन करना होगा, फिर चाहे आप किसी भी कंपनी का राउटर इस्तेमाल करते हों आप आसानी से चेक कर सकते हैं इसमें
सिरोटेक, एक्सिटेल, iBall baton, एयरटेल राउटर, BSNL, JIO, D-Link, TP-LINK आदि राउटर शामिल हैं.
राउटर को लॉगइन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड आता है और होमपेज पर डिफॉल्ट आईपी एड्रेस मिल जाता है.
Wi-Fi से कनेक्टेड डिवाइस का पता लगाने के लिए आप अपने राउटर के आईपी एड्रेस को क्रोम ब्राउजर में खोलें और लॉगइन करें.