Jefferies Report: भारत दुनिया का सबसे बड़ा विवाह स्थल, यहां हर साल हो रहीं 1 करोड़ शादियां

भारत दुनिया में शादियों का सबसे बड़ा स्थल बनकर उभरा है, यहां हर साल लाखों विवाह होते हैं, जिन पर अरबों रुपये खर्च हो रहे हैं

ब्रोकरेज फर्म Jefferies Report के मुताबिक, भारतीय विवाह उद्योग का आकार करीब 10 लाख करोड़ रुपये का है

Indian wedding industry market size भारतीय विवाह उद्योग अमेरिका के विवाह उद्योग का लगभग दोगुना है

भारतीय विवाह उद्योग हालांकि, चीन की तुलना में छोटा है..लेकिन ​यहां शादियों की संख्या चीन से ज्यादा दर्ज की गई है

भारत में हर साल 80 लाख से एक करोड़ शादियां होती हैं, जबकि चीन में 70-80 लाख और अमेरिका में 20-25 लाख विवाह होते हैं

अमेरिका की बात करें तो अमेरिका में विवाह उद्योग का आकार 5.84 लाख करोड़ रुपये (70 अरब डॉलर) का है

चीन में विवाह उद्योग का आकार 14.2 लाख करोड़ (170 अरब डॉलर) का है

Jefferies Report में कहा गया है कि भारतीय शादी कई दिनों तक चलती हैं और साधारण से लेकर बेहद भव्य तक होती हैं

भारत में एक शादी पर औसतन 12.50 लाख रुपये (15,000 डॉलर) खर्च होते हैं, यह रकम प्रति व्यक्ति या घरेलू आय का कई गुना है

भारतीय शादियों में क्षेत्र, धर्म और आर्थिक पृष्ठभूमि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है