बिना पहचान के बनाए गए थे करोड़ों अकाउंट, Paytm पर RBI एक्शन की बड़ी वजह आई सामने

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को RBI ने बैन लगा दिया था.  

RBI ने बताया कि पेटीएम की बैंकिंग सर्विस 29 फरवरी के बाद से काम नहीं करेगी. 

RBI ने नियमों के उल्‍लघंन के कारण बैंक पर प्रतिबंध लगाया था.  

लेकिन क्‍या आपको पता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई के रडार पर कैसे आया?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध का प्रमुख कारण में से एक बिना सही पहचान के बनाए गए करोड़ों अकाउंट थे.

इन अकाउंट के तहत केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी. 

इतना ही नहीं इसने बिना पहचान के करोड़ों रुपये का लेन-देन भी किया था, जिससे मनी लॉड्रिंग की आशंका पैदा हुई.  

आरबीआई के प्रतिबंध लगाने का एक सबसे बड़ा कारण यह रहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत 1 पैन पर 1,000 से अधिक यूजर्स के अकाउंट जुड़े हुए थे. 

इसके अलावा,  RBI और ऑडिटर्स दोनों द्वारा जांच में पाया गया कि पेटीएम बैंक नियमों का पालन नहीं कर रहा है.