सऊदी अरब में 1 लीटर पेट्रोल की क़ीमत कितनी? भारत से कितना है सस्ता तेल
सऊदी अरब दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है जहां तेल का बड़ा भंडार है.
दुनिया के कई देशों को सउदी अरब कच्चे तेल बेचता है और इसकी इकोनॉमी फ्यूर पर ही टिकी है.
सऊदी अरब में पट्रोल की कीमत पर सरकार भारी सब्सिडी भी देती है.
सरकार का भी मानने है कि देश के आर्थिक विकास के लिए सस्ता पेट्रोल जरूरी है.
सऊदी अरब में एक लीटर पेट्रोल की मौजूदा कीमत 2.18 रियाल के आसपास है.
अब अगर भारतीय रुपये में देखें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 49 रुपये है.
भारत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आसपास है. यानी सऊदी अरब में पेट्रोल सस्ता है.
भारत सऊदी अरब से भी क्रूड ऑयल इंपोर्ट करता है. कुछ ऑयल के दाम के अनुसार ही पेट्रोल कीमतें तय होती हैं.