टिकट कैंसिल से कितनी होती है रेलवे की कमाई? यहां जानें
भारत में यात्रा करने के लिए सबसे आरामदायक और मुफीद रेलवे का सफर माना जाता है. लेकिन कभी-कभी रिजर्वेशन न होने पर सफर काफी मुश्किलों भरा हो जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप रेलवे का टिकट कैंसिल कराते हैं तो उससे रेलवे को कितनी आमदनी होती है?
देश में रोजाना लाखों लोग अपना टिकट कैंसिल करवाते हैं, जिसके बाद कैंसिलेशन चार्ज काटकर रेलवे आपका पैसा वापस करता है. ऐसे में रोज रेलवे करोड़ों रुपये टिकट कैंसिल से कमाता है.
रेलवे सरकार की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है. रेलवे का बजट और कमाई दोनों हजारों करोड़ रुपए में है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश के कुल 17 जोन में से सिर्फ उत्तर पश्चिम रेलवे ही इस टिकट रद्दीकरण से इस साल 20 मार्च तक 111 करोड़ रुपए की कमाई कर चुका है.
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर रेलवे कुल 17 जोन से कितनी अच्छी खासी कमाई करता होगा.
ऐसा नहीं है कि आप यात्रा नहीं कर रहे हैं तो रेलवे वो सीट खाली रखता है, बल्कि जो सीट खाली होती है रेलवे हाथों हाथ उस सीट पर किसी दूसरे यात्री का रिजर्वेशन कंफर्म कर देता है.
कई बार यात्री टिकट बुक तो कर लेता है लेकिन उसका रिजर्वेशन कंंफर्म नहीं होता उस समय भी यही कार्रवाई होती है.