चाहे आप घर में ₹100 रखें या 100 करोड़ इसे लेकर भारतीय कानून में कोई प्रावधान नहीं है. ना ही ऐसा कोई नियम है कि एक व्यक्ति सिर्फ इस हद तक ही घर में कैश या महंगी चीजें रख सकता है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अगर यह शक होता है कि आपके पास जिस मात्रा में कैश है वह संदिग्ध है. तो फिर डिपार्टमेंट इसकी जांच शुरू कर सकता है और आपको जांच में उस कैश को लेकर जानकारी और स्पष्टीकरण देना पड़ेगा.
अगर आप यह बताने में फेल हो जाते हैं की कैश कहां से आया उसका क्या स्रोत था. तो फिर आप पर कार्रवाई की जाएगी और आपका कैश भी जब्त किया जा सकता है.