कहीं हैक तो नहीं हुआ आपका फोन, जानें कैसे करें चेक
अगर आपको डर है कि आपका फोन हैक हो गया है तो चेक करने के लिए आपको कुछ खास स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
फोन हैक होन पर बैकग्राउंड में भी चलता रहता है जिससे बैटरी गर्म होती है. ऐसे में यह हैकिंग का एक संकेत हो सकता है.
हैक फोन की बैटरी बहुत तेजी से डिस्चार्ज होती है. इसलिए आपको इस बात को भी ध्यान रखना चाहिए.
यदि आपके फेसबकु, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से कोई ऐसा पोस्ट हो रहा है जो आपने नहीं की है तो भी फोन हैकिंग संभव है.
फोन का ज्यादा स्लो होना और हैंग होना भी हैकिंग का संकेत होता है.
अगर आपके फोन के ऐप्स बार बार क्रैश हो रहे हैं तो यह हैकिंग की वजह हो सकता है.
आपके फोन पर यदि अजीब तरह के नोटिफिकेशन आते हैं तो यह हैकिंग के चलते भी हो सकता है.
अगर आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म होता है तो भी यह हैकिंग की वजह से हो सकता है.